/upload/uploadfiles/files/detailed_demands_for_grants_2023_24_hin.pdf size:( 0.71 MB)बजट प्रभाग मंत्रालय की विस्तृत अनुदान मांगों और आउटकम बजट तैयार करने और मुद्रण करने तथा संसद के दोनों सदनों पर इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने हेतु उत्तरदायी है । इसके अलावा, यह अनुभाग लोक लेखा समिति (पीएसी), लेखा परीक्षा पैरा और संसदीय स्थायी समिति से सम्बन्धित कार्य देखता है । यह अनुभाग मुख्य लेखा नियंत्रक और सयुंक्त सचिव तथा वित्तीय सलाहकार के प्रत्यक्ष नियन्त्रण में कार्य करता है । शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित एक अनुदान मांग अर्थात वर्ष 2016-17 के लिए मांग संख्या 95 है ।