मिशन (अमृत) का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 25.06.2015 को किया गया था । इस मिशन का उद्देश्य 500 शहरों / कस्बों में बुनियादी शहरी अवसंरचना में सुधार करना है जो मिशन शहरों / कस्बों के रूप में सुधार करना है जो मिशन शहरों / कस्बों के रूप में जाने जाएंगे । मिशन केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम (सीएसएस) के रूप में संचालित किया जा रहा है । मिशन का उद्देश्य छावनी बोर्ड (सिविलियन क्षेत्र) तथा राजधानी कस्बों जैसे कुछ अन्य शहरों, प्रमुख नदियों के उद्गम स्थलों पर कुछ शहरों और पर्यटन तथा पर्वतीय दृश्नीय स्थलों सहित अधिसूचित नगरपालिकाओं सहित एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले सभी शहरों और कस्बों को शामिल करना है ।