पूर्वोत्तर क्षेत्र शहरी विकास कार्यक्रम (एनईआरयूडीपी), एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से प्राप्त वित्तीय सहायता से शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है। एशियाई विकास बैंक अंशदान भारत सरकार के ऋण के रूप में लागत का 70 प्रतिशत है। इस स्कीम को 5 पूर्वोत्तर राज्यों के राजधानी शहरों अर्थात् अगरतला (त्रिपुरा), आईजोल (मिजोरम), गंगटोक (सिक्किम) और कोहिमा (नागालैंड) में कार्यान्वित किया जा रहा है जिसमें 1371 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत पर क्षमता निर्माण, सांस्थानिक और वित्तीय सुधारों के अलावा प्राथमिकता वाली शहरी सेवाओं अर्थात् (i) जलापूर्ति (ii) सीवरज और सफाई और (iii) ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि को कवर किया गया है। एनईआरयूडीपी स्कीम के अंतर्गत परियोजनाओं को तीन भागों में बांटी गई है और वर्ष 2009 से परियोजना शहरों में निष्पादन कार्य चल रहा है। इन परियोजनाओं के जून, 2009 तक पूरा किए जाने की योजना बनाई गई है।
मंत्रालय द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान और 10 प्रतिशत ऋण के अनुपात में क्षतिपूर्ति आधार पर भागीदार राज्यों को निधियां जारी की जाती है।