समन्वय प्रभाग समन्वय संबंधित स्कीम को छोड़कर मंत्रालय के समान्य समन्वय से संबंधित मामलों को भी देखता है लेकिन इसमें लोक शिकायत, सूचना का अधिकार, कानूनी मामले और संसदीय मामले शामिल है । प्रभाग का कार्य 6 अनुभागों नामत: समन्वय अनुभाग, संसद अनुभाग, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, जन सूचना प्रकोष्ठ (आरटीआई), कानूनी प्रकोष्ठ और कल्याण अनुभाग द्वारा कार्य किया जाता है । इन अनुभागों को आबंटित कार्य निम्नानुसार है :
कार्य आबंटन
समन्वय अनुभाग
प्रस्तुतीकरण जवाबदेही के चैनल सहित, निर्णय लेने की प्रक्रिया में प्रक्रिया अपनाई गई।
नागरिक चार्टर
वार्षिक रिपोर्ट 2015-16
संसद अनुभाग
संसद प्रश्नों के संबंध में मंत्रालयों / विभागों द्वारा अपनाई जाने वाली दिशानिर्देश प्रकिया।
दिनांक 23.2.2016 से पहले शहरी विकास मंत्रालय में पूर्व सीपीआईओ और अपीलीय प्रधिकारी
कानूनी प्रकोष्ठ
मंत्रालय में संबंधित विभागों / कार्यालयों को न्यायलयी दस्तावेजों की जांच कर भेजना ।
विधि कार्य विभाग के कानूनी सूचना प्रबंधन और ब्रींफिग प्रणाली (एलआईएमबीएस) में संबंधित प्रभागों / कार्यालयों / संगठनों द्वारा न्यायालयी मामलों की स्थिति के अद्यतन की निगरानी करना ।